फरीदाबाद, 9 जुलाई: फरीदाबाद में भाजपा कार्यकारिणी में बड़ा फेरबदल हुआ है. जिसके तहत संगठन में कुछ परिवर्तन कर कई वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिला कार्यकारणी में लिया गया है जबकी उनके स्थान पर नए व सक्रिय कार्यकर्ताओ को कार्यभार सौंपा गया है.
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला संगठन को और अधिक सक्रिय व मजबूत करने के लिए यह फैसले लिए गए हैं. जिसके तहत पूर्वांचल की वरिष्ठ महिला नेत्री तथा पुरानी भाजपा कार्यकर्ता मीना पांडे को जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा की जिम्मेवारी सोंपी गई है. जबकी गांव भुरजा के पवन चौधरी को सीकरी मंडल का नया मंडलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार से लढौली गांव के कुलदीप रावत को छांयसा मंडल, ठाकुर विजय पाल को सेहतपुर मंडल तथा रमेश विष्ठ को जवाहर कालोनी मंडल का नया मंडलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
गोपाल शर्मा के अनुसार इन नई नियुक्तियों के साथ-साथ जिला कार्यकारणी में भी कुछ पुराने व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ को लिया गया है, जिनमें जिला भाजपा महिला मोर्चा की र्पूव अध्यक्षा अनीता शर्मा, छांयसा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मनोज भाटी,सेहतपुर मंडल के पूर्व अध्यक्ष यशोदा डबराल तथा जवाहर कालोनी मंडल के पूर्व अध्यक्ष दिगपाल रावत शामिल हैं.
Post A Comment:
0 comments: