Followers

कॉलेजों में रैगिंग रोकने की मांग लेकर DC के पास पहुंचे राजीव गांधी स्टडी सर्कल के पदाधिकारी

Faridabad Rajiv Gandhi Sutudy Circle started mission against ragging in Faridabad Colleges. Memorandum to DC Fariadabad to stop ragging
rajiv-gandhi-study-circle-anand-rajput-gyapan-to-dc-against-ragging

फरीदाबाद, 14 जुलाई। राजीव गांधी स्टडी सर्कल के जिलाध्यक्ष आनन्द राजपूत ने आज अपने पदाधिकारियों के साथ जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में नगराधीश बलीना को नए शिक्षा सत्र के दौरान कालेजों में रैंगिंग रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में जिलाध्यक्ष आनन्द राजपूत ने कहा है कि फरीदाबाद के विभिन्न कालेजो में नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। सभी छात्र और छात्राए अपने आंखों में भविष्य के उत्तम सपने सजोये हुए अपने कॉलेज लाइफ की शुरुआत करेंगे। लेकिन ऐसे में कुछ शरारती तत्व मौका पाकर रैगिंग के नाम पर नए छात्रों को परेशान करते है। 

इस परेशानी से नए छात्रों को बचाने के लिए आज राजीव गांधी स्टडी सर्कल के पदाधिकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में मांग की गयी कि प्रशासन सभी कॉलेजों को सख्त आदेश जारी करें कि रेगिंग करने वालो के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा राजीव गांधी स्टडी सर्कल से जुड़े पदाधिकारी कॉलेजों में हैल्प डेस्क लगाकर होने वाली रैंगिंग के प्रति छात्रों को जागरूक कर रहे है।

ज्ञापन देने वालों में आनंद राजपूत के साथ डीएवी कालेज के प्रधान अभिषेक ठाकुर, विकास ठाकुर, राहुल गहलौत, अमन भारद्वाज, कु. विशाल गौर, दीपक नैन शामिल थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: