फरीदाबाद: बीके हॉस्पिटल में रखे गए दो नाइजीरियन के शव हॉस्पिटल वालों के लिए परेशानी की वजह बन रहे हैं, दोनों शवों को मेनटेन रखने में अस्पताल वालों का काफी पैसा भी ख़त्म हो रहा है लेकिन अभी तक कोई भी दोनों शवों को लेने नहीं पहुंचा है.
किसका है पहला शव
पहला शव एक महिला का है, ये कुछ दिनों पहले ट्रेन से यात्रा कर रही थी, उसकी तबियत अचानक ख़राब हो गयी जिसे फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरवाकर बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत को हुए 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन शव लेने कोई नहीं पहुंचा है.
दूसरे शव की डिटेल
दूसरा नाइजीरियाई शव हाल ही में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए ड्रग्स तस्कर जिमी का है, 5 जुलाई को फरीदाबाद और गुरुग्राम के संयुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
दोनों ही मामलों में पुलिस नाइजीरियाई दूतावास को सूचित कर चुकी है लेकिन वहां से ना तो शवों की अंत्येष्टि की अनुमति मिली, ना ही कोई अधिकारी शव लेने पहुंचा है.
दोनों ही मामलों में पुलिस नाइजीरियाई दूतावास को सूचित कर चुकी है लेकिन वहां से ना तो शवों की अंत्येष्टि की अनुमति मिली, ना ही कोई अधिकारी शव लेने पहुंचा है.
Post A Comment:
0 comments: