फरीदाबाद: जिले के भटोला गाँव में रहने वाला युवक मनीष चंदीला दो दिन पहले अचानक गायब हो गया, सेक्टर 84 में उसकी लावारिश अवस्था में खड़ी बाइक मिली है लेकिन युवक का कहीं अता पता नहीं है.
युवक के लापता होने की सूचना पुलिस को दे दी गयी है, क्राइम ब्रांच सेक्टर 75 ने युवक की खोजबीन शुरू कर दी है लेकिन अगर किसी को युवक दिखे या कोई सूचना मिले तो नीचे लिखे नंबरों पर सूचना दे सकता है.
Mobile: 8510910956, 9015777770
Post A Comment:
0 comments: