Followers

टॉप जज के खिलाफ शिकायत लेकर CP के पास पहुंचे बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान वकील एलएन पाराशर

Faridabad top lawyer LN Parashar reach CP Faridabad against District and Session Court Judge and other judges
advocate-ln-parashar-approach-cp-faridabad-against-justice-deepak-gupta

फरीदाबाद: डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के टॉप जज के खिलाफ जान से मारने की साजिश रचने की शिकायत लेकर शहर के टॉप वकील एलएन पाराशर पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों के ऑफिस भी पहुँच गए, उन्होंने इससे पहले सेक्टर-12 सेंट्रल पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी थी, एलएन पाराशर ने शिकायत की कॉपी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश तक पहुंचा रहे हैं.

फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और शहर के टॉप वकील एलएन पाराशर ने सीनियर सेशन जज सहित कई जजों पर जान से मरवाने एवं झूठे मामले में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

वकील पाराशर ने अपनी शिकायत में लिखा है - मैं कई वर्षों से ज्युडीशियरी में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूँ, मैं पहले भी जंतर मंतर पर भ्रष्टाचर के खिलाफ प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दे चुका हूँ, अब तत्कालीन शैसन जज तथा कुछ भ्रष्ट जजों व स्टाफ के दल्लों के खिलाफ मुहीम चला रखी है. ये लोग जिसमें खुद शैसन जज अपने भ्रष्ट जजों व स्टाफ के दल्लों के माध्यम से दलाली कर रहे हैं मुझे किसी झूठे केस में फंसाने एवं जान से मरवाने की साजिश रच रहे हैं, मुझे मौत का भय नहीं है लेकिन अगर मेरी मौत होती है या मुझपर कोई हमला होता है तो इसके लिए यही लोग जिम्मेदार होंगे.

अंत में लिखा गया है कि - मैंने इनपर भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए हैं, उनकी वजह से ये मुझे मरवाना चाहते हैं, अगर जनाब चाहें तो मुझसे इनके खिलाफ सबूत लेकर इनके खिलाफ कार्यवाही कर सकते हैं.

पुलिस कमिश्नर ने यह शिकायत DCP सेंट्रल के पास मार्क कर दी है, अब देखना है कि इस शिकायत पर क्या कार्यवाही होती है.

advocate-ln-parashar-cp-faridabad-amitabh-singh-dhillon

देखिये VIDEO.

इस मामले पर हमने उनका पक्ष जानना चाह तो उन्होंने  शिकायत को सही बताया. वीडियो में आप भी देख सकते हैं उनका पूरा बयान.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: