फरीदाबाद: मजदूर मोर्चा के लिए काम करने वाले पत्रकार मनीष बत्रा ने शहर के शराब कारोबारी तनेंद्र टंडन के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के बारे में सीपी ऑफिस में शिकायत दी है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों से अपनी रक्षा करने और टंडन के अवैध कारोबार की जांच करके उस पर उचित कार्यवाही की मांग की है.
मनीष बत्रा ने अपनी शिकायत में लिखा है, मैं कई वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहा हूँ, मैंने पिछले दिनों अखबार में शराब माफिया तनेंद्र टंडन एवं 5 नंबर में रहने वाली सीमा, तान्या, पुलकित व निखिल की खबर प्रकाशित की थी जिसको लेकर टंडन एवं अन्य लोग मुझसे रंजिश पाले हुए हैं.
इसी रंजिश के तहत दिनाक 1 जुलाई को टंडन ने NIT थाने में मुझे रोका और मुझे धमकी देते हुए कहा कि - बहुत बड़ा पत्रकार है तू, अगर तूने मेरे खिलाफ या शराब तस्करी के बारे में कोई भी खबर छापी तो ना केवल तुझे जान से ख़त्म कर दूंगा बल्कि तेरे परिवार को भी ख़त्म कर दूंगा.
टंडन ने यह भी कहा कि - तू जानता नहीं है, पुलिस से मैंने सेटिंग कर रखी है, तूने देख भी लिया है, इसलिए मैं तुझे ऐसे झूठे केस में फंसाऊंगा कि तेरी नानी याद आ जाएगी, अब अगर तू मेरे खिलाफ ख़बरें छापनी बंद नहीं करेगा तो तुझे परलोक पहुंचा दूंगा.
मनीष बत्रा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि टंडन एक वाइट कॉलर बदमाश है और इसनें गुंडे भी पाल रखे हैं, ये शराब के ठेकों की आड़ में अवैध शराब की तस्करी भी करते हैं, जिसे पिछले दिनों CIA अनखीर ने भी भारी मात्रा में पकड़ा था.
मनीष बत्रा ने कहा कि तनेंद्र टंडन एवं उसके गुंडों से मेरे परिवार को खतरा है, अगर मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई हादसा होता है तो इसके लिए तनेंद्र टंडन जिम्मेदार होगा.
इस मामले में हमने पत्रकार मनीष बत्रा के आरोपों के सबूत मांगे तो उन्होंने कहा कि मेरे पास लोगों एक एफिडेविट और कुछ वीडियो हैं जिसे जरूरत पड़ने पर अदालत में पेश करूँगा, इस मामले में जल्द ही तनेंद्र टंडन का भी पक्ष रखा जाएगा. देखें VIDEO.
Post A Comment:
0 comments: