Followers

उद्योगपति ने बदमाशों पर लगाया रंगदारी मांगने का आरोप, हरकत में आयी फरीदाबाद पुलिस

faridabad-business-man-accused-badmash-asking-rangdari-in-faridabad-police

फरीदाबाद, 14 जुलाई: शहर के एक उद्योगपति से अज्ञात बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार फोन करने वाले ने रंगदारी न देने पर उसके बेटे की हत्या करने की धमकी दी है. 

थाना सेंट्रल एरिये में रहने वाले उद्योगपति अश्विनी कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि एनआईटी क्षेत्र में उनकी फैक्ट्री है. बुधवार को वह बेटे के साथ फैक्ट्री में थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने फैक्ट्री चलाने लिए के 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर उनके बेटे की हत्या करने की धमकी दी. 

रंगदारी मांगते वक्त बदमाश ने अपने को एक गैंग का सदस्य बताया है। इस धमकी से जहां शहर के उद्योग जगत में अफरातफरी मची है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर उद्योगपति निवास के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए पीसीआर तैनात कर के मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: