फरीदाबाद: शहर के युवा और जुझारू जेता प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने भाजपा इस इस्तीफ़ा दे दिया है लेकिन वह 2019 में फिर से मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. जब आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने उनसे पूछा कि - भाई आप तो भाजपा छोड़ चुके हो, अब कौन से मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हो, जवाब में पप्पी ने कहा - चाचा - देश को अभी मोदीजी की जरूरत है, आप भी मेहनत करके मोदीजी को ही प्रधानमंत्री बनवाओ.
बात दरअसल ये है कि पप्पी नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में आये थे लेकिन स्थानीय नेताओं के कारनामों और घमंड से नाराज होकर उन्होंने भाजपा से इस्तीफ़ा दे दिया, भाजपा के अलावा पप्पी मिशन “मोदी अगेन पीएम 2019' के हरियाणा के प्रभारी थे.
आज मिशन “मोदी अगेन पीएम 2019' ने हरियाणा प्रदेश कार्यकारणी का आज गठन किया। सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक को मिशन का संरक्षक बनाया गया है। प्रदेश की बाग़डोर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में गुरमेज़ सिंह गोन्दर को सोपी गई साथ ही प्रेम कृष्ण आर्य को दुबारा प्रदेश का प्रभारी मनोनीत किया गया है।
मिशन के चीफ का कहना है हमें पूर्ण विश्वास है कि हरियाणा की टीम पूर्ण मनोयोग और समर्पण भाव से 2019 में मोदी जी को विजयश्री दिलाने के लिए कर्मठता पूर्वक कार्य करेगी। इस मौके पर पप्पी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ही दुबारा देश के पीएम बनेगे और मिशन के पदाधिकारियों ने उन्हें जो पद दिया है उस पद की गरिमा कभी नहीं गिरने देंगे।
उन्होंने कहा कि अब वो पूरे हरियाणा में घूम-घूमकर पीएम नरेंद्र मोदी के हांथों को मजबूत करेंगे और उन्हें दुबारा पीएम बनाने का हर प्रयास करेंगे। दुबारा नियुक्ति पर पप्पी ने पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी, विनय रुलेला और संजय मौर्या का धन्यवाद किया।
Post A Comment:
0 comments: