फरीदाबाद: झाडू लेकर साफ़ सफाई करते हुए नेताओं को आपने कई बार देखा होगा लेकिन किसी पत्रकार को साफ़ सफाई करते हुए आपने कभी नहीं देखा होगा. हरियाणा के टॉप जर्नलिस्ट और फरीदाबाद में दैनिक जागरण अखबार के ब्यूरो चीफ बिजेंदर बंसल ने आज स्वच्छता अभियान का अनूठा उदाहरण दिया साथ ही लोगों को सीख भी दी.
ये नजारा उस वक्त का है जब दिल्ली कॉपरनिकस मार्ग पर पत्रकारों द्वारा छबील व राजमा चावल के प्रसाद बांटने का आयोजन किया गया था. उस वक्त फरीदाबाद शहर के वरिष्ठ पत्रकार (1993 से) बिजेंदर बंसल भी प्रसाद ग्रहण करने के लिए वहां पहुंचे थे. बिजेंद्र बंसल वहां का नजारा देख वह दंग रह गए, छबील के आसपास थर्माकोल से बने दोनों का अंबार लगा हुआ था, यह देख उन्होंने अपने साथी जितेंदर चौधरी से जिक्र किया कि यह पर्यावरण के लिए जहर है, पर्यावरण की देखरेख न होने की वजह से आज फरीदाबाद भी इसका दंश झेल रहा है, साथ ही दिल्ली NCR भी इससे अछूता नहीं है.
इसके बाद बिजेंदर बंसल वहां घूम घूम जार खुद ही दोने उठाने लगे, ऐसा करके उन्होंने समाज को दो सीख दी, पहली गन्दगी ना फैलाएं और दूसरी - साफ़ सफाई करने में शर्म ना करें. वहां मौजूद किसी साथी ने इस घटना की वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड कर ली.
बात दरअसल ये है कि कुछ लोग लंगर भंडारे में पत्तल-प्लेट में खाना तो खाते हैं लेकिन उसे उठाकर कूड़े-दान में डालने में शर्माते हैं. जब इतना बड़ा पत्रकार साफ़ सफाई करने में शर्म नहीं करता तो समाज को इससे सीख लेकर साफ़ सफाई के प्रति जागरूक रहना चाहिए.
बात दरअसल ये है कि कुछ लोग लंगर भंडारे में पत्तल-प्लेट में खाना तो खाते हैं लेकिन उसे उठाकर कूड़े-दान में डालने में शर्माते हैं. जब इतना बड़ा पत्रकार साफ़ सफाई करने में शर्म नहीं करता तो समाज को इससे सीख लेकर साफ़ सफाई के प्रति जागरूक रहना चाहिए.
Post A Comment:
0 comments: