Followers

होमगार्ड काट रहा था चालान, युवक ने उठाया सवाल तो दिखाई गुंडई, देखें VIDEO

faridabad-police-home-guard-video-viral-with-chalan-machine-illegal

फरीदाबाद: जिस प्रकार से एक मछली पूरे तालाब को गन्दा कर देती है उसी प्रकार से कुछ पुलिसवाले फरीदाबाद पुलिस को बदनाम कर रहे हैं.

संजय कॉलोनी पुलिस चौकी के पास का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर एक होमगार्ड लोगों के चालान काटता दिख रहा है जो गैर-कानूनी है.

वीडियो में जब होमगार्ड से इस पर सवाल पूछा जाता है तो वह गुंडई दिखाते हुए युवक का मोबाइल छीनने की कोशिश करता है.

एक नियम यह भी है कि अगर आपके पास हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस है तो पुलिस आपके साथ बद्तमीजी नहीं कर सकती, आप चालान लेकर अपने घर जा सकते हैं और दूसरे दिन कोर्ट में अपने कागजात दिखाकर अपने घर वापस आ सकते हैं. कागजात ना होने पर कोर्ट आप पर फाइन लगा सकता है जिसे ना देने पर जेल भेजा जा सकता है. 

इस वीडियो में सिपाही या होमगार्ड रोड पर ही बाइक चालक से डॉक्यूमेंट मांग रहा है जबकि ये जरूरी नहीं है. होमगार्ड थोडा सा भी इन्तजार करने के मूँड में नहीं है जबकि नियम ये नहीं कहता. अब देखते हैं कि इस होमगार्ड के खिलाफ पुलिस कमिश्नर क्या एक्शन लेते हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: