फरीदाबाद, 14 जुलाई: क्राइम ब्रांच उंचा गाँव प्रभारी इन्स्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए के पुराने शातिर चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.
पकडे गए आरोपी का विवरण
विशाल उर्फ़ नानू, पिता का नाम महेश, गाँव शेरगढ़, जिला मथुरा उत्तर प्रदेश जो वर्तमान में संजय इंक लेव पर्वतिया कॉलोनी फरीदाबाद में रहता है.
आरोपी से बरामदगी
1 मोबाइल Samsung S8, 1 बाइक स्प्लेंडर प्लस
पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़कर FIR 77 (dt.18.1.18 u/s 379 ipc PS Central) को सुलझाकर आरोपी को एक दिन के लिए पुलिस रिमांड में लिया गया है.
Post A Comment:
0 comments: