Followers

सर्व कर्मचारी संघ ने विधायक मूलचंद शर्मा को दिया ज्ञापन, विधायक मदद के लिए तैयार

sarva-karmchari-sangh-haryana-meet-mla-moolchand-sharma-news

फरीदाबाद, 14 जुलाई: घोषणा पत्र में किये वायदो को लागू न करने व कर्मचारियों की अन्य मांगों की अनदेखी का मामला विधानसभा में उठाने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने बल्लभगढ के विधायक प. मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बेनर तले विधायक को दिये ज्ञापन में अध्यादेश के जरिए हाईकोर्ट के निर्णय से प्रभावित 4654 कर्मचारियों की नौकरी बचाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, समान काम, समान वेतन, पंजाब के समान वेतनमान देने, मकान किराया भत्ते में बढोतरी करने, नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा, आशा, आंगनबाड़ी,मिड-डे-मील, एमपीएचई एसोसिएशन के साथ किये समझोतो को लागू करने, कैशलेस मेडीकल सुविधा प्रदान करने  आदि मांगों आदि को प्रमुखता से उठाया ।

कर्मचारियों का नेतृत्व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा, जिला प्रधान अशोक कुमार, सचिव युद्वबीर सिंह खत्री, सह सचिव धर्मबीर वैष्णव, खंड उप प्रधान करतार सिंह, बिजली कर्मी नेता कर्मचंद नागर, रोड़़वेज के नेता  रविन्द्र नागर, हुड्डा के नेता  देवराज आदि कर रहे थे ।  

प. मूलचंद शर्मा  ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह अध्यादेश के जरिए  हाईकोर्ट के निर्णय से प्रभावित 4654 कर्मचारियों की नौकरी बचाने, ठेका प्रथा समाप्त करने व कियें गए समझोते को लागू करने के मामले पर सीएम से बात करेंगे। उन्होने कहा कि 21 अगस्त से चार दिवसीय हरियाणा विधानसभा का सत्र आयोजित किया जायेगा, जिसमें कर्मचारियों की मांगों का हल निकला जायेगा । उन्होने संघ की मांगों को जायज करार दिया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: