फरीदाबाद, 14 जुलाई: फरीदाबाद में एक कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भाजपा सरकार और इनेलो पार्टी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल महिलाओं पर उंगली उठाने वालों की उंगली काटने की बात कर रहे हैं लेकिन इससे पहले भी हरियाणा में माँ बेटियों की अस्मिता पर हमला होता रहा है, उसका जवाब कौन देगा.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ऐसा बयानों से परहेज रखना चाहिए.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ऐसा बयानों से परहेज रखना चाहिए.
तंवर ने भाजपा को लुटेरों की सरकार बोलते हुए कहा कि प्रदेश में अब मंत्री और विधायक दोनों हाथों से लूट रहे हैं। कांग्रेस सत्ता में आने के बाद इन भाजपाई लुटेरों को जेल में डालेगी. उन्होंने कहा कि जन्म के साथ-साथ मृत्यु भी संभव है और आज भाजपा की मृत्यु है उनके साथ इनेलो और जो भी पार्टी अंदरूनी तरीके से मिली हुई हैं उनकी मृत्यु है क्योंकि आज हरियाणा में विधायक और सांसदों ने चुनाव ना लडने के लिये हाथ खडे कर दिये हैं.
तंवर ने कांग्रेस की गुटबाजी पर अपने पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि अगर हम पुरानी बातें भूलकर और एक दूसरे को मांफ करके काम करेंगे तो सफल होंगे.
इस दौरान तंवर ने सुनील नागर को ओबीसी सेल का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक आनन्द कौशिक, सुमित गौड़ सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे.
Post A Comment:
0 comments: