दिल्ली: फरीदाबाद की नामी सामाजिक संस्था मिशन जागृति के संस्थापक प्रवेश मलिक ने आज एक बच्चे की जन बचाकर इंसानियत का उदाहरण दिया.
जानकारी के अनुसार प्रवेश मलिक दिल्ली स्थति अपने दफ्तर से दोपहर में लंच के बाद टहलने के लिए निकले थे, अचानक उन्होंने भीड़ देखी. वहां जाकर उन्होंने देखा कि एक 12 साल का बच्चा असलम दर्द से तड़प रहा था, एक बस के नीचे आकर उसका पैर घायल हो गया था.
बच्चे के पैरों से खून निकल रहा था लेकिन उसे किसी ने अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठायी. प्रवेश मलिक ने बच्चे को तुरंत अपनी बाहों में उठाया और उसे अस्पताल की तरफ लेकर भागे, कुछ ही दूर पर पंथ अस्पताल था. उन्होंने तुरंत ही बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया.
बच्चे के पैरों में फ्रैक्चर है, कुछ अन्य चोटें भी आयी हैं लेकिन वह खतरे से बाहर है. प्रवेश मलिक के इस काम की हर कोई तारीफ़ कर रहा है.
Post A Comment:
0 comments: