Followers

बडखल विधायिका ने लखानी धर्मशाला से इको-ग्रीन कंपनी की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

badkhal-mla-seema-trikha-green-signal-to-eco-green-vehicle-news

फरीदाबाद, 2 जुलाई: बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा ने आज एनएच-2 लखानी धर्मशाला से ईको ग्रीन कम्म्पनी के वाहनो को हरी झण्डी देकर रवाना किया.

इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कराना मेरी प्राथमिकता है और हमेशा रहेगी. इस क्षेत्र की जनता की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्या मेरी अपनी समस्या है और उसको हल करवाना ही मेरा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में सुंदर सडके, सुंदर पार्क, सहित अन्य कई तरह की जनसुविधाएं जनता को मिल रही है और जनता इस बात को बखूबी जान चुकी हैे.

उन्होंने कहा कि बढख़ल क्षेत्र के विकास में सबसे अधिक योगदान मुख्यमंंत्री मनोहर लाल खट्टर का है, उन्होने इस क्षेत्र के लिए की गयी घोषणाओ के तहत ही सारे विकास कार्य जोरों पर हो रहे है, इसी तरह माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का भी विकास के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि ईको ग्रीन कम्पनी द्वारा चलाये जा रहे ये वाहन घर-घर जाकर कूड़ा उठायेंगे और जनता को लाभ पहुंचायेगे.

इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर निगम महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, आनंदकांत भाटिया, विशम्बर भाटिया, अमित आहूजा, सुनिल भाटिया सन्नी, रमेश झाम्ब सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: