Followers

पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो ने NIT महिला थाने में कई ब्रांड के लगभग 100 पौंधों का किया पौधरोपण

police-commissioner-amitabh-dhillon-plantation-in-nit-mahila-thana

फरीदाबाद, 9 जुलाई: शहर के NIT महिला थाने में पहुंचकर आज फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों ने पौधा रोपण किया. बता दें कि इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने करीब 100 पोधा रोपण किए जिसमें नीम, पीलखल, बड, पीपल, जामुन इत्यादि के पेड शामिल थें.

इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रकृति को खुबसूरत बनाना हम सभी का कर्तव्य है. पौधो के अभाव में जीवन जिना मुश्किल ही नही नामुकिन है. पौधे हमारे लिए उतना ही आवश्यक है जैसे की मनुष्य के लिए श्वास जरूरी है पौधो के अभाव में हमें शुद्ध वायु नहीं ले सकते है. हमें अपने वातावरण में अधिक से अधिक पेड पौधे लगाने चाहिए. हम अधिक से अधिक पेड पौधे लगाकर अपनी धरती को हरा भरा प्रदुषण मुक्त बना सकते है.

इस मौके पर पुलिस आयुक्त के अलावा डी.सी.पी मुख्यालय विक्रम कपूर, डी.सी.पी एन.आई.टी निकिता गहलोत, ए.सी.पी जयप्रकाश, महिला थाना एन.आई.टी प्रभारी निरीक्षक सुशीला व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थें.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: