Followers

अग्रवाल समाज बल्लबगढ़ ने बोलेरो गिफ्ट करके और बढ़ाई फरीदाबाद पुलिस की ताकत, पढ़ें

agarwal-society-girft-bolero-gadi-to-faridabad-police-thana-sector-3

फरीदाबाद, 9 जुलाई: फरीदाबाद पुलिस को शहर के सामाजिक संगठनों द्वारा शहर से क्राइम को ख़त्म करने के लिए गाड़ियों की भेंट की जा रही है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज अग्रवाल संसथान बल्लबगढ़ ने भी पुलिस को तोहफे में एक बोलेरो भेंट की.

शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए सेक्टर-3 के एक कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन देवेन्द्र गुप्ता ने पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों के हाथों में गाडी की चाभी सौंपी. 

इस मौके पर देवेन्द्र गुप्ता ने कहा कि पुलिस की गाड़ियाँ ठीक और दुरुस्त होंगी तो शहर की सुरक्षा भी सही तरीके से हो सकेगी. जिससे लोगों को समय पर पुलिस की सुविधा मिल पाएगी. यह कार सेक्टर-3 में स्थित पुलिस चौकी को दी गयी है. जो शहर में क्राइम रोकने के लिए लगातार पेट्रोलिंग करती रहेगी. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: