Followers

मोदी की वजह से पलवल में रोजाना सैकड़ों महिलाओं के आ रहे अच्छे दिन, धुंए का झंझट ख़त्म

Jai Bajrang Bali HP Gas Agency Palwal distrubuting free gas connection under Prime Minister Narendra Modi Ujjwala Yojna
pm-modi-ujjawala-yojna-palwal-jai-bajrang-bali-gans-agency-news

पलवल: प्रधानमंत्री मोदी ने तीन साल पहले उज्जवला योजना की शुरूआत की थी जिसके अंतर्गत करीब 7 करोड़ महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, करीब चार करोड़ गैस कनेक्शन बाँट दिए गए हैं, आने वाले एक दो वर्षों को देश के हर गरीब के घर फ्री गेस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है.

मोदी की योजना की वजह से पलवल में रोजाना सैकड़ों महिलाओं के अच्छे दिन आ गए रहे हैं. जय बजरंग बली HP गेस एजेंसी पर रोजाना सैकड़ों फ्री गैस कनेक्शन बांटे जा रहे हैं.

गैस एजेंसी के मालिक पुनीत भारद्वाज के अनुसार वह मोदी की योजना से बहुत प्रभावित हैं इसलिए उनकी योजना घर घर पहुंचा रहे हैं. आज उन्होंने 7 गाँवों में 106 फ्री गैस कनेक्शन वितरित किये, कल भी 127 गेस कनेक्शन वितरित किये गए थे, अब तक 278 फ्री गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं.

पुनीत भारद्वाज ने बताया कि वह नए डिस्ट्रीब्यूटर हैं, उन्होंने 20 अप्रैल 2018 को गैस एजेंसी शुरू की थी. वह आगे भी मोदीजी की योजना को घर घर पहुंचाते रहेंगे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: