Followers

चोर परवेज, तैयब और जफ़र को दबोचकर CIA सेक्टर-48 ने 20 मोबाइल फोन और कैश किया जब्त

Faridabad Police Crime Branch Sector 48 arrested chor Parvej, Jafar and Taiyab with 15 mobile phone latest news in Hindi
faridabad-crime-branch-sector-48-arrested-three-chor-parvej-taiyab-jafar

फरीदाबाद, 13 जुलाई: क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी अनिल कुमार की टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 

पकडे गए चोरों का विवरण 
1. परवेज उर्फ़ सूती
2. तैयब उर्फ़ मोटे
3. जफ़र उर्फ़ छोटे निवासी बड़खल

पकडे गए तीनों चोरों के पास से चोरी के 5 महंगे मोबाइल फोन, 2700 रुपये नगद  तथा एक ऑटो बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना हैं कि इनसे 15 मोबाइल फोन और भी बरामद किए गए जिसका शहर के थानों में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हैं. पुलिस ने ये 15 मोबाइल फोन 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किये हैं.

इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. तीनों चोरों को पकड़कर एनआईटी, सूरजकुंड व एसजीएमनगर थाने में दर्ज मुकदमें सुलझाए गए हैं.           
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: