Followers

विधायक मूलचंद और मुकेश डागर ने वार्ड 1 की जनता को दिया 76 लाख की सीमेंटेड रोड का गिफ्ट

mla-moolchand-sharma-and-mukesh-dagar-cemented-road-76-lakh-ward-1

फरीदाबाद, 13 जुलाई: बल्लबगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा और भाजपा नेता मुकेश डागर ने मिलकर आज वार्ड नंबर एक में पूर्वी राजीव कालोनी में 76.93 लाख की लागत से बनी मार्क शूज़ गली वाली सीमेंटड रोड का उदघाटन किया. इस रोड की लम्बाई 1 किलो मीटर है.

इस अवसर पर विधायक मूलचंद्र शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्य निरंतर प्रगति पर हैं और आने वाले दिनों में युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए जाएंगे.

इस मौके पर भाजपा नेता मुकेश डागर ने कहा कि नगर निगम चुनावों के पहले मैंने क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि वार्ड एक को फरीदाबाद का नंबर एक वार्ड बनाऊंगा और मैं उसी राह पर चल रहा हूँ और इस वार्ड का चौतरफा विकास जारी है।

उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा पर जो भरोसा जताया था वो भरोसा कभी नहीं टूटने दूंगा। उन्होंने कहा कि वार्ड एक में कई करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए हैं और आगे भी जारी रहेंगे. उन्होंने बताया कि इसकी कुल लागत 76.93 लाख हैं, इस मौके पर वार्ड 1 सहित राजीव कॉलोनी के सैकड़ों लोग मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: