फरीदाबाद, 14 जुलाई: कुछ दिनों पहले मैं 7 दिनों की जेल काटकर आया था, जेल से आने के बाद मैंने जेल में हो रहे भ्रष्टाचार और घोटाले का खुलासा किया था, मैंने बताया था कि जेल की कैंटीन में बंदियों और कैदियों को 120-150 रुपये किलो में टमाटर बेचा जा रहा है, इसी प्रकार से अन्य सब्जियां भी बेची जा रही हैं, जेल में बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है. हमारे खुलासे का असर हो गया है, कल जेलर अनिल कुमार का तबादला कर दिया गया.
अनिल कुमार के स्थान पर नारनौल डिस्ट्रिक्ट जेल के अधीक्षक दीपक शर्मा को नीमका जेल का जेलर नियुक्त किया गया है, जबकि अनिल कुमार को मुख्यालय पंचकूला में लगाया गया है.
अनिल कुमार के स्थान पर नारनौल डिस्ट्रिक्ट जेल के अधीक्षक दीपक शर्मा को नीमका जेल का जेलर नियुक्त किया गया है, जबकि अनिल कुमार को मुख्यालय पंचकूला में लगाया गया है.
हमने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री खट्टर, सुप्रीम कोर्ट, PMO और सभी न्यूज़ चैनलों को भेजी थी, हमारे खुलासे के बाद सुप्रीम कोर्ट के जज और हाई कोर्ट के जज नीमका जेल में औचक निरीक्षण पर भी आये थे. आखिर जेलर के खिलाफ कार्यवाही हुई और उनका तबादला कर दिया गया.
खुलासे वाली खबर पढने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
नीमका जेल में बड़े बड़े घोटाले, 10 वाला टमाटर 120 में बेच रहे हैं कैंटीन वाले, हर चीज में लूट
हमारा दूसरा खुलासा
खुलासा: नीमका जेल में नहीं हो रहा कैदियों को सुधारने का कोई काम, सिर्फ हो रहा बिगाड़ने का काम
खुलासे वाली खबर पढने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
नीमका जेल में बड़े बड़े घोटाले, 10 वाला टमाटर 120 में बेच रहे हैं कैंटीन वाले, हर चीज में लूट
हमारा दूसरा खुलासा
खुलासा: नीमका जेल में नहीं हो रहा कैदियों को सुधारने का कोई काम, सिर्फ हो रहा बिगाड़ने का काम
Post A Comment:
0 comments: