फरीदाबाद, 13 जुलाई: बल्लबगढ़ स्थित पंजाबी धर्मशाला में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रोजेक्ट शक्ति के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस की राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने शिरकत की.
इस अवसर लोगों को संबोधित करते हुए शैलजा ने कहा कि जिस देश की महिला शक्ति मजबूत होगी वह देश हमेशा विकास करेगा. कांग्रेस पार्टी के पास सबसे मजबूत महिला संगठन है, जो पूरे देश में काम कर रहा है। इस अवसर पर एक फोन नंबर 7996479964 जारी किया जिसके द्वारा महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सीधे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से संवाद स्थापित कर सकेंगी.
शैलजा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने जनता से झूठ बोलकर सरकार तो बना ली, लेकिन चुनाव के दौरान किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं किए हैं. भाजपा सरकार में महिला सुरक्षित नहीं है. महिलाओं पर होेने वाली घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। महंगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश से काले धन को लाकर लोगों के खातों में 15 लाख रुपये भेजने का वादा किया था, लेकिन पांच साल पूरे होने को हैं। अभी तक 15 रुपये भी नहीं आए। जनता अब भाजपा सरकार की नियत व नीति को समझ चुकी है. जिससे आने वाली अगली सरकार कांग्रेस की होगी.
कार्यक्रम का आयोजन महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्षा साधना सिंह ने किया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव शारदा राठौर, प्रदेश अध्यक्षा सुमित्रा चौहान आदि गणमान्य मौजूद थे.
Post A Comment:
0 comments: