Followers

फैक्ट्री मालिक सहित तीन लोगों को लगा बिजली का करंट, खतरे में जिंदगी

faridabad-mujedi-industrial-area-three-injured-from-bijli-ka-current

फरीदाबाद, 13 जुलाई: फरीदाबाद में स्थित मुजैड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में आज हैड्रा मशीन द्वारा बड़े साइज़ का लोहे का गेट लगाते समय अचानक करंट लगने से फैक्ट्री मालिक और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल में में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.

इस तरह से हुआ हादसा

बता दें कि फैक्ट्री में हैड्रा क्रेन की मदद से एक लोहे का गेट लगाया जा रहा था जब गेट को ऊपर उठाया जा रहा था तो फैक्ट्री मालिक समेत मजदूरों ने भी उस गेट को हाथ लगा रखा था तभी ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों से लोहे का गेट टकरा गया और करंट फ़ैल गया. जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Hospital

Post A Comment:

0 comments: