पलवल, 13 जुलाई: पलवल में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला के कार्यक्रम में अवैध पिस्तौल से हवाई फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को पलवल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दो आरोपी अभी तक फरार हैं, पुलिस ने CCTV फुटेज के जरिये आरोपियों तक पहुंची हैं.
गिरफ्तार किये गए आरोपियों से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल भी बरामद की है. बता दें कि पलवल नेशनल हाइवे-19 पर पंचवटी वाटिका में बुधवार को इनसो का कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा था. कार्यक्रम में जब इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला लोगों को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान आधा दर्जन बदमाशों ने कार्यक्रम स्थल के बाहर फायरिंग शुरू कर दी, देखते ही देखते वहां पर दहशत मच गयी, आरोपी तुरंत वहां से फरार हो गए.
घटना के बाद सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो किसी ने वाइरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की, पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो उसमें 6 युवक दो अवैध हथियारों से फायरिंग करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर गांव चांदहट निवासी लोकेश, दीपक, सुनील और एक अन्य युवक को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही कर रही है.
Post A Comment:
0 comments: