Followers

मोदी-खट्टर के स्वच्छ भारत अभियान को मिला विधायक नागेंद्र भडाना का साथ, स्वच्छ बनेगा NIT-86

NIT 86 MLA Nagender Bhadana latest news. Nagender Bhadana green signal to eco green van in ward 5 faridabad.
nit-mla-nagender-bhadana-green-flag-eco-green-van-in-ward-5-news

फरीदाबाद, 21 जुलाई: NIT-86 के विधायक नागेन्द्र भडाना ने आज वार्ड-5 से घर-घर से कूड़ा उठाने वाली इको ग्रीन कंपनी की गाडी को हरी झंडी देकर रवाना किया. 

इस मौके पर भडाना ने कहा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री खट्टर के मिशन में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सहयोग से मेरा सपना पूरा होने जा रहा है.

उन्होंने बताया कि मैंने NIT-86 विधान सभा में स्वच्छता अभियान को लगातार बढ़ावा दिया है. हमारे द्वारा 'स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत' एवं स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत "आओ हम चले सब संग चले" अभियान चलाकर ट्रैक्टर ट्रालियों से घर घर से कूड़ा उठाने की फ़्री सफ़ाई सेवा शुरू की गयी है.

विधायक भडाना ने कहा की इस सफाई अभियान में हमारा हाथ मज़बूत करने के लिए ईको ग्रीन कंपनी ने अपना काम शुरू कर दिया, इस स्वच्छता मिशन में हमारे फ़्री ट्रैक्टर व ट्राली लगातार जारी रहेंगे ओर इनकी संख्या में इज़ाफ़ा होता रहेगा. 

इस अवसर पर वार्ड-5 कि पार्षद ललिता यादव, मुकेश त्यागी, समाज सेवी लछु भईया, अजय अत्रि, भोपाल खटाना, अजय एडवोकेट, अंकुर कपूव एवं आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: