फरीदाबाद, क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी इस्पेक्टर संदीप मोर की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए मोहना रोड पर व्यपारी से हुई डकैती की गुत्थी को मात्र 48 घंटों में सुलझाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों का विवरण
1.मनोज पुत्र पूर्ण सिंह निवासी फतेहपुर बिलौच फरीदाबाद
2.नन्दकिशोर पुत्र दीपचंद निवासी महमुदपुर फरीदाबाद
क्या था मामला
इन्स्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि पनहेड़ा कलां निवासी पीड़ित मुदई मुकदमा हजा सुनील शास्त्री की अपनी इन्वर्टर बैटरी की दुकान BS ट्रेड्स जो कि मोहना रोड पर स्थित है, उसी में वह काम कर रहा था. इसी बीच अचानक 4, 5 लड़के लाठी-डंडे लेकर दूकान में घुस आये और सुनील शास्त्री व उसके भाई से मारपीट तथा दूकान में तोड़फोड़ करके सुनील शास्त्री के भाई के हाथ से रुपयों का भरा बैग छीन लिया, बैग में भरे करीब 1.90 लाख रुपये लेकर आरोपी भाग गए. जिस पर मुकदमा न0 724 दिनांक 18,7,18 धारा 395,397 IPC थाना शहर बाल्लभगढ़ दर्ज रजिस्टर हुआ.
इस मामले की फाइल क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 को सौंप दी गयी. जिस पर कार्य करते हुए सेक्टर-30 क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने अपनी एक स्पेशल टीम को इस वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए लगा दिया. टीम ने 48 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया इन दोनों आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लेकर बरामदगी व अन्य साथियों बारे पूछताछ की जाएगी.
पुलिस टीम - इंस्पेक्टर संदीप मोर, सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुभाष , सिपाही मनोज कुमार, सिपाही संदीप , सिपाही सचिन ,सिपाही परवीन, सिपाही अंसुल आदि
Post A Comment:
0 comments: