Followers

सेशन जज के खिलाफ पुलिस में शिकायत, PM, राष्ट्रपति, CJI के पास भी कॉपी भेजेंगे वकील LN पाराशर

Faridabad Top Lawyer advocate LN Parashar accused Faridabad Session Judge for conspiracy to kill him. He give police complaint and announced to send copy to prime minister, president and chief justice of india.
faridabad-top-lawyer-ln-parashar-will-complain-pm-president-cji-against-faridabad-judge

फरीदाबाद: फरीदाबाद में जजों के खिलाफ लोग बोलने एवं लिखने से डरते हैं लेकिन बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और शहर के टॉप वकील एलएन पाराशर कुछ जजों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. अब उन्होंने सीनियर सेशन जज सहित कई जजों पर जान से मरवाने एवं झूठे मामले में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है, उन्होंने इसकी एक कॉपी पुलिस कमिश्नर, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के पास भी शिकायत भेजने वाले हैं.

वकील पाराशर ने अपनी शिकायत में लिखा है - मैं कई वर्षों से ज्युडीशियरी में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूँ, मैं पहले भी जंतर मंतर पर भ्रष्टाचर के खिलाफ प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दे चुका हूँ, अब तत्कालीन शैसन जज तथा कुछ भ्रष्ट जजों व स्टाफ के दल्लों के खिलाफ मुहीम चला रखी है. ये लोग जिसमें खुद शैसन जज अपने भ्रष्ट जजों व स्टाफ के दल्लों के माध्यम से दलाली कर रहे हैं मुझे किसी झूठे केस में फंसाने एवं जान से मरवाने की साजिश रच रहे हैं, मुझे मौत का भय नहीं है लेकिन अगर मेरी मौत होती है या मुझपर कोई हमला होता है तो इसके लिए यही लोग जिम्मेदार होंगे.

अंत में लिखा गया है कि - मैंने इनपर भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए हैं, उनकी वजह से ये मुझे मरवाना चाहते हैं, अगर जनाब चाहें तो मुझसे इनके खिलाफ सबूत लेकर इनके खिलाफ कार्यवाही कर सकते हैं.

advocate-ln-parashar-police-complaint-against-judges

देखिये VIDEO.

इस मामले पर हमने उनका पक्ष जानना चाह तो उन्होंने  शिकायत को सही बताया. वीडियो में आप भी देख सकते हैं उनका पूरा बयान.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: