Followers

युवा नेता दीपक चौधरी के विरोध के आगे झुकी MDU, वापस लिया एडमिशन पर जारी फरमान

faridabad-congress-leader-deepak-chaudhary-defeat-mdu-order-cancel

फरीदाबाद: फरीदाबाद के युवा कांग्रेसी नेता और ILR कॉलेज के अध्यक्ष दीपक चौधरी ने MDU के फरमान के खिलाफ अपना पूरा दम लगा दिया जिसकी वजह से यूनिवर्सिटी को अपना फरमान वापस लेना पड़ा, दीपक चौधरी ने MDU को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे भी ऐसा तुगलकी फरमान जारी हुआ तो हम फिर से विरोध के लिए तैयार रहेंगे.

बता दें कि कुछ दिनों पहले महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की तरफ से एक फरमान आया था जिसके तहत 3RD सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिये 1ST सेमेस्टर के 50% विषय मे तथा 5th सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिए 1st सेमेस्टर के 100% विषय मे पास होना अनिवार्य था.

इसके विरोध में एनएसयूआई फरीदाबाद ने 4 जुलाई से 11 जुलाई तक लगातार प्रदर्शन किये. दीपक चौधरी ने NSUI के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 11 जुलाई को फरीदाबाद में DC ऑफिस के बाहर 7 घंटे तक हड़ताल की. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई, यूनिवर्सिटी ने अपना फरमान वापस ले लिया.

इस लड़ाई में दीपक  चौधरी के साथ आशु नागर उपाध्यक्ष ILR कॉलेज, सुमित ठाकुर, वरुण नागर, दिनेश राजपूत, आशीष कौशिक, अभिषेक गुप्ता, नरेश पंडित, सुरेंदर लोहिया, यश खाताना, दीपक नागर, हरमीत, राहुल नागर आदि NSUI के कार्यकर्ता मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: