Followers

सेक्टर-31 में इनडोर स्टेडियम की खबर सुनकर शहर के युवा खूब कर रहे हैं पिता-पुत्र की तारीफ, पढ़ें

minister-krishan-pal-gurjar-and-son-devender-chaudahry-praised-news

फरीदाबाद, 12 जुलाई: फरीदाबाद की जनता खासकर युवाओं के लिए खुशखबरी है. सेक्टर-31 में नया खेल परिसर बनाने के लिए डिजाइन का स्वरूप तैयार कर लिया गया है. बुधवार को हुई बैठक में फाइनल डिजाइन को लेकर अधिकारियों में आम सहमति बन गई.

अगले सप्ताह तक इसका एस्टिमेट मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया जाएगा। इस इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए हूडा ने लगभग साढ़े 19 करोड़ रुपये का एस्टिमेट तैयार किया गया है.

इनडोर स्टेडियम की खबर सुनकर शहर के युवा पिता-पुत्र की तारीफ कर रहे हैं. मंत्री एवं सांसद कृष्णपाल गुर्जर और उनके होनहार पुत्र सीनियर डिप्टी मेयर देवेंदर चौधरी की वजह से शहर के युवाओं को ये गिफ्ट मिल रहा है. सोशल मीडिया पर आप भी पढ़ें कुछ कमेन्ट -

devender-chaudhary-latest-news-in-hindi

krishan-pal-gurjar-latest-news-in-hindi

बता दें कि हूडा द्वारा सेक्टर- 12 खेल परिसर में इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है. इसमें एक समय में केवल एक ही खेल खेला जा सकेगा। वहीं सेक्टर 31 में पूरा खेल परिसर ही इंडोर बनाया जाना है. इसमें सभी खेलों के लिए अलग-अलग रूम तैयार किए जाएंगे। लगभग पौने चार एकड़ में बनने वाले इस इंडोर खेल परिसर में लगभग 10 रूम तैयार किए जाएंगे. इनमें बॉस्केट बॉल कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, जूड़ो रूम, जिमनास्टिक रूम, स्क्वैश रूम, जिम और बैडमिंटन रूम बनाया जाएगा। बैडमिंटन रूम में तीन कोर्ट बनाए जाएंगे। इसके साथ ही ऑफिस, टॉयलेट आदि भी बनाए जाएंगे। प्रत्येक रूम में 50 से 100 लोगों के बैठने का स्पेस भी तैयार किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार सीएम मनोहर लाल ने अप्रैल 2016 को तिगांव क्षेत्र में आयोजित रैली के दौरान सेक्टर 30-31 के पास खेल परिसर बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए सेक्टर 31 स्थित नए टाउन पार्क के पास की लगभग पौने चार एकड़ जमीन को जगह चिन्हित की गई है. इस स्टेडियम के बनने के बाद आस-पास के खिलाड़ियों को सेक्टर 12 खेल परिसर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: