Followers

पॉलिथीन मुक्त अभियान में नगर निगम की टीम ने की छापेमारी, ठोंका कई लोगों पर जुर्माना

faridabad-nagar-nigam-raid-shops-under-polythene-mukt-abhiyan

फरीदाबाद, 13 जुलाई: फरीदाबाद नगर-निगम कमिश्नर मुहम्मद शाईन तथा फरीदाबाद जोन के संयुक्त-आयुक्त आशुतोश राजन के निर्देशानुसार पॉलीथीन मुक्त अभियान के अंतर्गत आज निगम की टीम ने शहर के कई स्थानों पर छापा मारकर जुर्माना वसूला. 

नगर निगम ओल्ड जोन के सफाई निरीक्षक राजेन्द्र सिंह दहिया ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों, दुकानों व रेहड़ी पर पॉलीथीन का उपयोग कर रहे लोगों के लगभग 44 हजार रूपए के चालान काटे तथा यह राजस्व निगम के खाते में जमा करवाया.

राजेन्द्र सिंह दहिया ने बताया कि उनकी टीम ने ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र के बाजारों तथा साथ लगते छोटे बाजारों में जाकर पॉलीथीन का उपयोग कर रहे दुकानों व व्यवसायिक संस्थानों के चालान काटे तथा उनकी पॉलीथीन भी जब्त की तथा आगे से पॉलीथीन उपयोग न करने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे जारी रहेगा ताकि क्षेत्र की जनता को पॉलीथीन से मुक्ति मिल सके.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: