Followers

गुड ईयर चौक पर अब नहीं बनेगा स्वीमिंग पूल, गंदे पानी में नहीं नहा पाएंगे गरीब बच्चे, पढ़ें क्यों

mathura-road-good-year-chowk-sweaming-pool-removed-news

फरीदाबाद, 13 जुलाई: मथुरा रोड पर गुड ईयर चौक के पास बारिश के बाद पानी जमा हो जाता था जिसे गरीब बच्चे स्वीमिंग पूल बना लेते थे और तीन-चार दिनों तक गंदे पानी में नहाते थे, पिछली बारिश में मीडिया के कैमरों की नजर इस स्वीमिंग पूल पर पड़ गयी, गरीब बच्चे नहाते हुए कैमरे में कैद हो गए जिसकी वजह से भाजपा सरकार और भाजपा नेताओं की आलोचना हुई लेकिन मीडिया की खबर का असर भी हुआ है.

कुछ दिन पहले NHAI के अधिकारियों ने ना सिर्फ इस स्थान पर मिटटी डाली बल्कि पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन भी डाल दी है. अधिकारीयों के इस एक्शन की वजह से अब ना तो रोड की बगल में स्वीमिंग पूल बनेगा, ना गरीब बच्चे स्नान करेंगे और ना ही बीमारियों के शिकार बनेगें.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: