फरीदाबाद: सेक्टर 21A स्थित महिला पुलिस स्टेशन के कॉम्पलेक्स में दीक्षा स्माईल फॉउडेशन के तत्वाधान में महिला पुलिस एवं जवानों ने फलों व विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये।
दीक्षा स्माईल फॉउडेशन के प्रवक्ता आरडी शर्मा ने मुख्य अतिथि कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों एवं अन्य अतिथि गण का स्वागत करते हुऐ समस्त समाज से आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति गम्भीरता से सोचे कि हम आने वाली पीढ़ी को विरासत में क्या दे के जा रहे है।
मुख्य अतिथि अमिताभ ढिल्लों ने अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु देश के सभी नागरिकों में जागरूकता अनिवार्य है और हमें जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये और उसकी पेड़ बनने तक देखभाल करनी चाहिये।
संस्था के संयोजक एनके भल्ला ने मुख्य अतिथि को आश्वासन दिया कि दीक्षा स्माईल फॉउडेशन ने जो पौधे महिला पुलिस स्टेशन के प्रांगण में लगाये है, संस्था एक वर्ष तक इन पौधों की देखभाल करेंगी।
कार्यक्रम के आयोजन में सुशील एसएचओ, दीक्षा स्माईल फॉउडेशन के सदस्य एसएस गुलाटी, जगमोहन शर्मा, प्रतीक शर्मा, आनन्द आहुजा, अतुल सिंघल, रजनीश कपूर, नरेन्द्र भल्ला एवं आरडी शर्मा का विषेश योगदान रहा। पौधारोपण कार्यक्रम में पुलिस स्टेशन के सभी जवानों एवं अधिकारियों ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम का समापन संस्था के सदस्य जगमोहन शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव एंव जलपान के साथ हुआ।
Post A Comment:
0 comments: