फरीदाबाद, 12 जुलाई: बल्लभगढ़ में राजकीय महिला कॉलेज के प्रथम शैक्षणिक सत्र का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगांव रोड परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि बल्लबगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा रहे. इस कार्यक्रम में सबसे पहले हवन का आयोजन किया गया.
जानकारी के अनुसार महिलाओं के लिए बल्लबगढ़ में कोई भी सरकारी कॉलेज नहीं था. महिलाएं सरकारी कॉलेज में पढ़ने के लिए सेक्टर-16 जाती थीं. कॉलेज की समस्या को दूर करने के लिए विधायक मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की थी. मुख्यमंत्री अैर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने विधायक की मांग को मंजूर कर दिया। कॉलेज का भवन 15 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-2 में बनाया जाएगा। जब तक नया भवन तैयार होगा, तब तक कॉलेज की कक्षाएं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगेंगी।
इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य संध्या प्रदीप, अग्रवाल कॉलेज के प्राचार्य केके. गुप्ता, दीपक यादव, राकेश गुर्जर, बुद्धा सैनी, हरप्रसाद गौड़, जयवीर खटाना, पूर्व पार्षद राजेंद्र अग्रवाल, निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, अरुण द्विवेदी, बिल्लू पहलवान प्रेम मदान, पीके.गोयल, महेश गोयल, महेश मित्तल, प्रेम खट्टर, टीडी. दिनकर, सुभाष लांबा, जगत सिंह भूरा, रवि सोनी, टीपरचंद शर्मा आदि गणमान्य मौजूद रहे.
Post A Comment:
0 comments: