फरीदाबाद: हमारे शहर में एक ऐसा स्थान है जो रोजाना हजारों लोगों को अप्रैल फूल बना देता है, महीना कोई भी चल रहा हो लेकिन यहाँ पर अप्रैल फूल बनना तय है.
बडखल रोड पर जाते ही बडखल झील का बोर्ड दिखाई पड़ता है, बोर्ड में बोटिंग और स्वीमिंग पूल भी लिखा है, लोग सोचते हैं कि यहाँ पर कोई झील होगी, पानी से लबालब भरी होगी, वहां स्वीमिंग की भी सुविधा होगी, मनमोहक नजारा होगा.
यही सोचते हुए हजारों लोग झील के रास्ते पर अपनी गाडी मोड़ देते हैं लेकिन झील परिसर के अन्दर जाते ही अपने सर पर हाथ रख लेते हैं, लोग मन में यही कहते हैं कि यार मैं तो अप्रैल फूल बन गया, यहाँ तो खँडहर है. देखा था झील का ख्वाब लेकिन निकला खँडहर.
हमारी राय है कि इसका नाम तुरंत बदलकर बडखल खँडहर रख देना चाहिए, बाद में अगर इसमें पानी भरकर इसे झील बनाया जाए तो फिर से इसका नाम बदलकर बडखल झील कर दिया जाए, कम से कम लोग अप्रैल फूल तो नहीं बनेंगे, अगर इसका नाम बडखल खँडहर रख दिया जाएगा तो लोग मन में खँडहर का विचार करके इस स्थान को देखने जाएंगे, अभी तो लोग मन में झील देखने का विचार करके यहाँ आते हैं लेकिन उन्हें मिलता है खँडहर. देखिये बडखल खंडहर का वीडियो ताकि आप अप्रैल फूल ना बनें.
Post A Comment:
0 comments: