फरीदाबाद, 11 जुलाई: कांग्रेस पार्टी ने 2019 चुनाव में भाजपा की पुंगी बजाने का प्लान बना लिया है, इसके लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता संगठित होकर शहर के 2 लाख घरों में जाएंगे और वहां पर राहुल गाँधी की विचारधारा का प्रचार प्रसार करके वोटरों को कांग्रेस से जोड़ेंगे.
ओल्ड फरीदाबाद विधासभा क्षेत्र की इंद्रा कॉलोनी में आज कांग्रेसी कार्यकर्त्ता एवं असंगठित वर्कर्स कांग्रेस हरियाणा के चेयरमैन ज्ञानचंद आहुजा ने 'कांग्रेस घर-घर अभियान' की शुरुआत करते हुए जनता से कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा.
ओल्ड फरीदाबाद विधासभा क्षेत्र की इंद्रा कॉलोनी में आज कांग्रेसी कार्यकर्त्ता एवं असंगठित वर्कर्स कांग्रेस हरियाणा के चेयरमैन ज्ञानचंद आहुजा ने 'कांग्रेस घर-घर अभियान' की शुरुआत करते हुए जनता से कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा.
इस अभियान के तहत फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है जिसे पूरा करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता जुट गए है. कांग्रेस घर-घर अभियान के माध्यम से फरीदाबाद क्षेत्र के लोगों को वर्तमान भाजपा सरकार की चार वर्ष की नाकामियों की जानकारी देते हुए कांग्रेस के समर्थन में लामबंद किया जाएगा.
कांग्रेसियों का कहना है कि हरियाणा कांग्रेस कमेटी द्वारा ’कांग्रेस घर-घर’ अभियान के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की विचारधारा को प्रदेश के हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे पूरा करने में प्रदेश का हर कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से जुटा हुआ है.
इस मौके पर जिला फरीदाबाद चेयरमैन सुंदरलाल चुघ, असंगठित वर्कर्स कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय खान, जिला झुगगी झोंपडी अध्यक्ष कांग्रेस मालवती पांचाल, सह संयोजक हरियाणा महिला विंग कांग्रेस सरला भामौत्रा, महिला विंग की कार्डिनेटर आशा गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सबीर खान, नदीम सैफी, ब्रहमप्रकाश गोयल, प्रदीप धारीवाल, इंद्रिश खान, नित्ता पहलवान सुखविंद्र, कपिल भड़ाना सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
Post A Comment:
0 comments: