फरीदाबाद, 18 जुलाई: क्राइम ब्रांच ऊँचा गाँव प्रभारी इन्स्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए शहर में अवैध असलहा लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पकडे गए आरोपी का विवरण
राहुल पुत्र रमेश निवासी जीवन नगर, गोंची, थाना मुजेसर, जिला फरीदाबाद
पकडे गए आरोपी से बरामदगी
देसी कट्टा
क्राइम ब्रांच उंचा गाँव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुजेसर थाने में FIR दर्ज थी (FIR No. 454 दिनांक 18/7/18 IPC 25/54/59 Arms act). आरोपी को गिरफ्तार करके कानूनी कार्यवाही की जा रही है.
Post A Comment:
0 comments: