फरीदाबाद, 19 जुलाई: क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी इन्स्पेक्टर संदीप मोर एवं उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
पकडे गए आरोपी का विवरण
प्रिंस पुत्र चरन सिंह R/O 177 दौलताबाद, सेक्टर 16 , फरीदाबाद
पकडे गए आरोपी से बरामदगी
1.100 Kg गांजा
क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने बताया कि पकडे गए आरोपी से FIR 288 DT 16.07.18 U/S NDPS ACT PS Old Faridabad में दर्ज केस को सुलझाकर आगे की कार्यवाही कर रही है.
Post A Comment:
0 comments: