फरीदाबाद: फरीदाबाद के पल्ला इलाके से एक हैरान करने वाली खबर आई है जानकारी के अनुसार 2 युवाओं ने नहर पार करने की जानलेवा शर्त लगाई जिसके बाद नहर पार करते समय एक युवक गायब हो गया जबकि दूसरे को जिंदा बचा लिया गया.
सूचना के अनुसार पल्ला पावर हाउस कॉलोनी के रहने वाले दो युवक सुधीर पांडे और जय कुमार ने ₹2000 में नहर पार करने की शर्त लगाई थी.
यह शर्त दोनों के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जयकुमार को जिंदा निकाल लिया जबकि सुधीर का अभी तक कहीं अता-पता नहीं है.
आज सुबह बुढ़ेना पुल के पास आगरा नहर में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया है फिलहाल अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह शव डूबे हुए युवक का है या किसी और का है, पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=639172499774670&id=278488865843037
आज सुबह बुढ़ेना पुल के पास आगरा नहर में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया है फिलहाल अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह शव डूबे हुए युवक का है या किसी और का है, पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=639172499774670&id=278488865843037
Post A Comment:
0 comments: