फरीदाबाद, 19 जुलाई: शहर से बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चार युवकों ने एक नाबालिग का अपहरण करके उसे गुरुग्राम ले गए जहां पर सभी आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया उसके बाद उसे सोहना रोड पर छोड़ कर आरोपी फरार हो गए.
इस मामले मे संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जिसके बाद आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कह रही है.
पीड़ित नाबालिग युवती का उसके परिजनों ने करीब एक माह पहले ही विवाह किया था और वह अपने परिजनों से मिलने अपने मायके आई थी. उसी समय चार युवकों ने उसका अपहरण करके गुरूग्राम ले जाकर बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया तथा पीडिता के गहने भी लूट लिए, बाद में उसे निर्वस्त्र हालत में एक जंगल में छोडकर फरार हो गए.
पीड़िता के पिता ने बताया कि पुलिस सही कार्यवाही नहीं कर रही है और आरोपी खुले आम घूम रहे हैं। डीसीपी क्राईम लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है.
Post A Comment:
0 comments: