फरीदाबाद: फरीदाबाद: आज फरीदाबाद में जमकर बारिश हुई और यहाँ की सड़कें झील और नहर में तब्दील हो गयीं. आज शहर के लोगों को झील और नदी में घूमने का अनुभव मिला और कहीं कहीं पर समुंदर की लहरों का भी अनुभव हुआ.
बडखल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 11, NIT-2 में बना रामायण बाग़ पार्क भी आज की बारिश में जलमग्न हो गया. रोड और सीवर का पानी पार्क में घुस गया जिसकी गया से पूरा पार्क डूबकर तालाब की शक्ल में बदल गया. पार्क में बना ओपन जिम वाटर जिम में बदल गया. आप भी देखें ये VIDEO.
Post A Comment:
0 comments: