Followers

तीन दिन की रिमांड में CIA बॉर्डर को मिली कामयाबी, दोनों चोरों से बरामद किया चोरी का सामान

cia-border-sandeep-chahal-recover-chori-ka-saman-in-three-day-remand

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप चहल की टीम ने तीन दिन पहले दो चोरों को पकड़कर पूछताछ के लिए तीन दिनों की पुलिस रिमांड में लिया था. पूछताछ में क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी कामयाबी मिली है, दोनों चोरों के पास से चोरी के कई सामान बरामद किये गए हैं.

पकडे गए चोरों का विवरण

1. सूरज पुत्र संजय सिंह, निवासी गांव सारे पटना तहसील व जिला नालंदा बिहार हाल किराएदार अभिषेक का मकान निहाल फार्म के पास वाली गली तिलपत फरीदाबाद

2. इरफान उर्फ जुगनू पुत्र तौफीक अली निवासी गांव मछली शहर बरहीपार रोड जिला जौनपुर यूपी हॉल गली नंबर 8 छज्जन नगर पल्ला फरीदाबाद

इनके खिलाफ सराय ख्वाजा थाने में FIR दर्ज थी. (Fir no 70 dt 19-01-18 u/s 457, 380 IPC) 

बरामदगी:

एक सोने का मंगलसूत्र
तीन जोड़ी पाजेब चांदी की
एक मोबाइल फोन आइनेक्स का
एक मोबाइल फोन चाइनीज

क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक़ दिनांक 24-7 -18 को आरोपी सूरज व इमरान  प्रोडक्शन वारन्ट पर अदालत में पेश किये गए थे, दोनों आरोपियों का अदालत से 3 दिन पुलिस रिमांड में लेकर उपरोक्त  सामान बरामद किये गए. दोनों आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: