Followers

घोर अंधेर, फत्तूपुरा गाँव में 2 दिन से बिजली गायब, सरपंच की बात भी नहीं सुन रहे बिजली अधिकारी

faridabad-fatupura-village-power-cut-from-2-days-bijli-adhikari-not-handling-complaint

फरीदाबाद: पिछले एक दो महीनें से फरीदाबाद में जगह जगह पॉवर कट लग रहे हैं. शहर में अधिकतर घरों में इन्वर्टर होने से बिजली के झटके झेल लिए जाते हैं लेकिन गाँवों में बहुत बुरा हाल है. कई गाँवों में 8-10 घंटे पॉवर कट लग रहे हैं.  

हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले साल सभी गाँवों में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की थी लेकिन वह अपना वादा पूरा नहीं कर पाए.

तिगांव क्षेत्र के फत्तूपुरा गाँव में पिछले दो दिनों से बिजली गायब है लेकिन जनता की कोई शिकायत नहीं सुन रहा है. यहाँ तक कि गाँव के सरपंच संगीता की बात भी नहीं सुनी जा रही है. सरपंच संगीता के पति मनोज ने फोन पर बताया कि उन्होंने बिजली की शिकायत के लिए XEN, JE और SDO को फोन किया लेकिन किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, कई अधिकारीयों ने फोन ही नहीं उठाया तो कई ने गोल मोल जवाब देकर फोन रख दिया.

अब यहाँ पर सवाल यह उठता है कि जब बिजली अधिकारी सरपंचों की शिकायत नहीं सुन रहे हैं तो आम जनता का क्या हाल होगा. आम जनता बिजली की शिकायत किससे करे. शहर और जिले में घोर अंधेर चल रही है. बिजली अधिकारी जनता को परेशान कर रह हैं. सरकार को इसपर जल्द ध्यान देना चाहिए और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: