बल्लभगढ़: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में स्थित शनि देव मंदिर की घंटियों पर बैन लगा दिया गया है. मंदिर के पुजारी धर्मबीर के मुताबिक़ सामने सरकारी स्कूल के किसी व्यक्ति ने मंदिर की घंटियों के खिलाफ प्रशासन से शिकायत की थी, उनके पास SDM का फोन आया था कि स्कूल टाइम में मंदिर में घंटियाँ ना बजायी जाएं क्योंकि इससे सामने स्कूल में पढने वाले बच्चों की पढ़ाई में असुविधा होती है.
बता दें कि यह शनिदेव मंदिर 31 साल पुराना है, आज तक प्रशासन ने कभी ऐसा आदेश नहीं दिया, मंदिर के पुजारी शिवरतन गिरी ने बताया कि उन्होंने SDM साहब की बात मानकर घंटियों को काले कपड़ों से ढक दिया है, जिसे आप फोटो में भी देख सकते हैं. पुजारी ने भले ही अधिकारी की बात मानकर मंदिर की घंटियाँ ढक दी हैं लेकिन इस बैन से भक्त नाराज हैं.
मंदिर में आने वाले भक्तों ने कहा कि जिस प्रकार से मंदिर की घंटियों को बैन किया गया है क्या इसी तरह से मस्जिद में लाउडस्पीकर से होने वाली अजान को बैन किया जा सकता है, यहाँ से कुछ ही दूरी पर एक मस्जिद है और वहां भी कई स्कूल हैं, क्या मस्जिद की तेज अजान से बच्चों को असुविधा नहीं होती. अब देखना है कि प्रशासन के लोग घंटियों पर लगे बैन को हटाते हैं या नहीं.
Post A Comment:
0 comments: