Followers

राजीव नगर DLF निवासी 28 वर्षीय युवक बलबीर हुआ लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश

rajiv-colony-resident-balbir-missing-police-missing-cell-started-searching
फरीदाबाद, 10 जून: शहर के राजीव नगर DLF निवासी रामनवल जायसवाल का 28 वर्षीय बेटा बलवीर उर्फ सोनू दो दिन से घर से गायब हो गया है. काफी खोजबीन के बाद भी अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

युवक के परिजनों ने इस बाबत संबंधित पुलिस चौकी में सूचना दे दी है. जानकारी के अनुसार रामनवल ने बताया कि उसका बेटा बलवीर उर्फ सोनू (28 वर्षीय) दो दिन पूर्व घर से किसी काम के लिए बाहर गया था परंतु जब वह देर सायं घर नही आया तो उसकी खोजबीन शुरु की गया. अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

युवक के पिता रामनवल के अनुसार हष्ट-पुष्ट शरीर के सोनू ने चिट्टी कलर की शर्ट व काली पैंट पहनी हुई है। वह विवाहित है और उसका एक बच्चा भी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन व आमजन से बलवीर व सोनू की तलाश में सहयोग करने की अपील की है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: