Followers

रोडशो में पलवल की जनता ने CM मनोहर लाल खट्टर का किया जोरदार स्वागत, CM हुए खुश

Palwal news in Hindi. CM Manohar Lal Khattar road show in Palwal. Manohar Lal Khattar happy to see crowd in Palwal road show
haryana-cm-manohar-lal-khattar-road-show-in-palwal-latest-news-hindi

पलवल, 8 जून: पलवल जिले में रोड शो करने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का वहाँ की जनता ने जोरदार स्वागात किया जिसे देखकर CM ख़ुशी से गदगद हो गए.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री खट्टर ने विपक्षी राजनितिक पार्टियों पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि इस बार फिर विधानसभा चुनाओं में भाजपा की आंधी चलेगी जिसमें सभी राजनितिक दल उखड़ जायेंगें, इस आंधी का कोई भी राजनीतिक दल सामना नहीं कर पाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा का मुकाबला किसी राजनैतिक दल से नही है. भाजपा कार्यकर्ताओं व् जनता का प्यार इतना बढ़ रहा है कि उसके आगे कोई राजनितिक दल नहीं टिकेगा. खट्टर ने कहा जिसका जीता जागता सबूत कल पलवल रोड शो में उमड़ी अपार भीड़ है. 

रोड शो में मुख्यमंत्री खट्टर के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, बडखल विधायक सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला आदि लोग मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Politics

Post A Comment:

0 comments: