Followers

नेशनल हाईवे पर गंदे पानी के जलभराव से नगर-निगम से नाराज हुए फरीदाबाद के इस गाँव के लोग, पढ़ें

faridabad-nagar-nigam-se-naraj-huye-jhadsetali-village-ke-log-news

फरीदाबाद, 7 जून: शहर के झाड़सेतली गाँव के लोगों ने नेशनल हाईवे नंबर 2 पर गन्दे पानी के जलभराव से नाराज होकर नगर निगम पर हमला बोला. कहा ये नगर निगम नहीं बल्कि नरक निगम है. 

ग्रामीणों ने कहा कि निगम के अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बार-बार अवगत कराया गया लेकिन अधिकारी उनकी एक भी सुनने को तैयार नही है।

फोटो में फरीदाबाद के गाँव झाड़सेतली के पास  नेशनल हाइवे-2 पर भरा दिखाई दे रहा यह पानी बरसात का पानी नहीं है बल्कि ये पानी घरों से निकलने वाला गंदा पानी है जिसे नालियों में बहना चाहिए लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह गंदा पानी राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर बह रहा है.

जिसके चलते न केवल राष्ट्रीय राजमार्ग को ही नुकसान नहीं बल्कि यहाँ से गुजरने वाले वाहन चालकों और विदेशी पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. इस गन्दे पानी के जलभराव के चलते स्थानीय गाँव झाड़सेतली के लोगों में नगर निगम के खिलाफ भारी गुस्सा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: