Followers

तेज आंधी और बारिश के बाद लोगों को मिली गर्मी से राहत, लेकिन बाहर निकलना हुआ मुश्किल

faridabad-me-aandhi-barish-aane-se-garmi-se-mili-rahat-news

फरीदाबाद, 9 जून: फरीदाबाद, पलवल, तथा एनसीआर में तेज आंधी तूफ़ान और बारिश होने के कारण लोगों को सड़कों पर निकलने में परेशानी हो रही है. क्योंकि सड़कें पानी से लबालब हो गयी हैं.

खराब मौसम की और अंधेरा होने की वजह से लोगों को दिन में ही अपनी गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ गयी. शहर के सभी इलाकों में बिजली गुल है. फिलहाल आंधी-तूफ़ान और बारिश के साथ आने से शहर वालों को कुछ हद तक गर्मीं से निजात भी मिली है. मौसम ठंद्दा हो गया है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: