Followers

जबरदस्त एक्शन में क्राइम ब्रांच की टीमें, मंगेरिया गैंग को दबोचकर खतरनाक हथियार बरामद

faridabad-mangeria-gang-arrested-by-sector-65-uncha-ganv-cia-team

फरीदाबाद, 30 जून: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीमें इस वक्त जबरदस्त एक्शन में हैं. आज मंगेरिया गैंग के सरगना मनोज मंगेरिया सहित गिरोह के चार सदस्यों को दबोचकर खतरनाक हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. यह गैंग पिछले 10 सालों से हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में हत्या, लूटपाट, रंगदारी वसूलने और हत्या के प्रयास जैसे ममालो में सक्रिय था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से 4 रायफल, 2 पिस्टल व 22 जिन्दा कारतूस बरामद किया है. आज कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।

क्राईम ब्राच 65 प्रभारी इंस्पेक्टर वरुण दहिया और क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी नवीन कुमार की टीमों ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है.

गौरतलब है कि आरोपी साल 2013 में कोर्ट परिसर में हुए शूट आउट में मुख्य अपराधी रहा था जिसमे गाँव बदरौला के रहने वाले शशि नाम के लडके को मनोज ने अपने साथियों कुख्यात अपराधीयो रवि मुझेडी व बलराज भाटी के साथ मिलकर गोलियों से छलनी कर दिया था। इसके बाद 2015 में उपरोक्त मुकदमा में गवाह रहे मृतक शशि के भाई व एक अन्य आदमी को गाँव घरौडा में कुख्यात अपराधी बलराज भाटी को सुपारी देकर हत्या करवा दी थी जो पिछले काफी समय से नीमका जेल में कोर्ट परिसर में हुए शूट आउट के सम्बन्ध में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, फ़िलहाल ये पेरोल पर आया हुआ था जो लोगो में दहशत फ़ैलाने के लिए अपने साथ काफी लडको व नाजायज हथियारों को रखता था. यह अपनी दहशत कायम रखने के लिए कुख्यात अपराधी बलराज भाटी व अपने गैंग के लोगो को सुपारी देकर लोगो की हत्या की वारदातों को अंजाम दिलवाता था।

देर रात मनोज मगरिया और उसके भाई ललित को मुखबर खास की सुचना पर गाँव पाली बस स्टैंड से रात के समय अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: