फरीदाबाद, 30 जून: फरीदाबाद-गुडग़ांव टोल प्लाजा पर 25 प्रतिशत रेट बढ़ोत्तरी को लेकर गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता टोल प्लाजा के बीच गुजरने वाली सडक़ पर बैठ गए और काफी देर तक धरना देकर जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेसियों के प्रदर्शन की भनक लगते हुए भारी तादाद में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं के बीच हल्की नोंक-झोंक भी हुई.
काफी देर तक बात-वुवाद के बाद टोल प्लाजा पर मौजूद अधिकारियों ने कांग्रेसियों को आश्वासन दिया कि वह उनकी इस मांग को ऊपर तक पहुंचाकर जनता को राहत दिलाने का प्रयास करेंगे.
काफी देर तक बात-वुवाद के बाद टोल प्लाजा पर मौजूद अधिकारियों ने कांग्रेसियों को आश्वासन दिया कि वह उनकी इस मांग को ऊपर तक पहुंचाकर जनता को राहत दिलाने का प्रयास करेंगे.
इस मौके पर डा. सौरभ शर्मा, अजय सक्सेना, इकबाल कुरैशी, हरिलाल प्रधान, वासुदेव अहेरिया, बलराज नागर, सुभाष कपूर, सद्दाम खान, सलीम कुरैशी, सुमित त्यागी, आकाश सिंह, ओमबीर, श्यामलाल, रामप्रसाद तहसीलदार, विजय, राजू जायसवाल, अमन पंजाबी, ब्रह्मप्रकाश गोयल, प्रदीप धारीवाल, इंद्रीश खान, सुनील यादव, सोनू बडग़ुर्जर, कपिल भड़ाना, सोनू मलिक, नित्ता पहलवान, धीरज नागर, मोनू पंडित, योगेश शर्मा, आशीष सिंह सहित अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद थे.
Post A Comment:
0 comments: