Followers

कांग्रेसी नेता दबाकर दे रहे रोजा-इफ्तार पार्टी, अशोक तंवर गुट के विकास चौधरी ने भी किया आयोजन

ashok-tanwar-gut-congress-leader-vikas-chaudhary-roza-iftaar-party

फरीदाबाद, 10 जून: फरीदाबाद के कांग्रेसी लीडर दबाकर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं, कल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला और ललित नागर ने अलग अलग इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था तो आज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी द्वारा आज ओल्ड फरीदाबाद स्थित पीर वाली मस्जिद प्रांगण में रोजा इफ्तार दावत का प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने शिरकत किया. 

इस मौके पर रोजेदारों को धन्यवाद देते हुए तंवर ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा भाजपाईयों ने चार साल के शासनकाल में देश व प्रदेश को धर्म व जाति के नाम पर बांटने काम किया है. ऐसे में ऐसी विघटनकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा फूट डालो और राज करो की नीति पर चलते हुए समाज को बांटकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है, जिससे अब देश और प्रदेश की जनता भाजपा की असलियत समझ चुकी है और वह भाजपाईयों के झूठ व जुमलों के बहकावे में आने वाले नहीं है. 

इस इफ्तार दावत में आज हजारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने रोजे खोलें और हिन्दुओं ने भी उनकी आवोभगत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। कार्यक्रम के आयोजक विकास चौधरी ने स्वयं अपने हाथों से रोजेदारों के रोजे खुलवाए वहीं समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. अशोक तंवर का पटका व टोपी पहनाकर उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया। 

इस मौके पर पूर्वमंत्री ए.सी. चौधरी, फरीदाबाद प्रभारी मोहम्मद बिलाल उटावड़, अमन अहमद, प्रदेश महासचिव राजकुमार तेवतिया, राजेंद्र शर्मा, ओबीसी सैल के चेयरमैन राकेश भड़ाना, प्रदेश सचिव सत्यवीर डागर, सुमित गौड़, ज्ञानचंद आहुजा, ओमपाल टोंगर, सरदार परमजीत सिंह गुलाटी, धर्मदेव आर्य, नरेश गोदारा, संजय शर्मा, महेेंद्र शर्मा, संजय सैफी, रेनू चौहान, अनीशपाल, निबरास अहमद, राजेश आर्य, अनुज शर्मा, हाजी शरीफ, हसीन सैफी,जाकिर हुसैन, कासिम सैफी, फईम सैफी, मौसीन खान, सुहैल गुलशेर ठेकेदार, हाजी अब्दुल वाजिद, हाजी भूरे, हाजी शाहिद, हाजी अरशद, फारुख शाह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Politics

Post A Comment:

0 comments: